रायबरेली-चित्सकों के अभाव से जूझ रही ऊंचाहार सीएचसी

रायबरेली-चित्सकों के अभाव से जूझ रही ऊंचाहार सीएचसी

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

 सभी चित्सकोंं की टियुटी लगी कुम्भ मेले में महिला चिकित्सक के सहारे ऊंचाहार CHC

ऊंचाहार-लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सीएचसी जो की एफ आर यू भी है और लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग की मुख्य सीएचसी मैं आती है इस समय चिकित्सकों के अभाव का दंश झेल रही है ।
मौजूदा समय मैं ऊंचाहार सीएचसी में मात्र 2 चिकित्सक तैनात है। जिसके चलते अस्पताल को सुचारू रूप से चलाने मैं कठिनाई हो रही है।जिसके चलते मजबूरन महिला चिकित्सकों से २४ घंटे काम लिया जा रहा है। बीते दिनों बंगाल में  जिस तरह से महिला चिकित्सक के साथ घटना हुई थी उसके बाद से महिला चिकित्सक भय के माहौल में है।जबकि प्रयागराज में महाकुंभ के चलते सीएचसी में और ज्यादा भार बढ़ना तय है। जिसके परिणाम स्वरूप स्टाफ और बढ़ाने की आवश्यकता है। परन्तु आला अधिकारियों के इस ओर ध्यान ही नहीं जा रहा हुआ।इस बाबत जिला मुख्य चिकित्साधिकारी बात की गई तो उन्होंने बताया कि जल्द ही समस्या का निराकरण किया जाएगा। किंतु अभी तक कोई समाधान नहीं हो सका है।