रायबरेली-छतौना मरियानी में नशे में धुत डीजे ड्राइवर ने होटल में घुसेड़ा डीजे,,,

रायबरेली-छतौना मरियानी में नशे में धुत डीजे ड्राइवर ने होटल में घुसेड़ा डीजे,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-थाना क्षेत्र के गांव छतौना मरियानी में नशे में धुत डीजे ड्राइवर ने होटल में घुसेड़ा डीजे।
    सोमवार को सांय 3 बजे क्षेत्र के छतौना मरियानी बाजार स्थित राजे होटल व चौहान ट्रेडर्स में एक डीजे चालक डीजे लेकर घुस गया। घटना के समय होटल पर कई लोग बैठे थे लेकिन गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। प्रत्यक्ष दर्शकों ने बताया कि बाबूगंज से आ रहा एक तेज रफ्तार डीजे वाहन पहले सड़क किनारे खड़ी चाट बतासा की ठेलिया को टक्कर मारा, उसके बाद राजे होटल व चौहान ट्रेडर्स में जा घुसा। बताते है होटल में रखे खाने पीने के समान व वर्तन, टीन शेड आदि सब खराब हो गये हैं। इसी तरह चौहान ट्रेडर्स में रखी पचासों सीमेंट की चादरें टूट गई। उधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डीजे वाहन को थाने पर ले गई है।