लापता युवक की तलाश में दर दर भटक रहे परिजन

लापता युवक की तलाश में दर दर भटक रहे परिजन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अखिल श्रीवास्तव

यूपी-लापता युवक की तलाश में दर दर भटक रहे परिजन
युवक का मानशिक संतुलन है खराब,मेडिकल कॉलेज केजीएमयू से चल रहा है इलाज,परिजनों ने कोतवाली की शिकायत ,लापता युवक का नाम प्रदीप वर्मा पुत्र सत्यदेव वर्मा निवासी ग्राम मानिकापुर थाना लोनी कटरा जिला बाराबंकी के रहने वाला है आयु-50 वर्ष,लंबाई लगभग 6 फुट,रंग शामलाबाद चेहरा लंबा लाल शर्ट व सफेद पेंट पहने हुए पैर में चप्पल पहने हुए कई दिनों से लापता है युवक अगर किसी को पता चलता है तो मोबाइल नंबर 9120565042 पर संपर्क करें