रायबरेली-ठंड से ठिठुर रहे लोगों के लिए सहारा बने बीजेपी नेता अनुष्ठान सिंह जहाजी

रायबरेली-ठंड से ठिठुर रहे लोगों के लिए सहारा बने बीजेपी नेता अनुष्ठान सिंह जहाजी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-डलमऊ तहसील क्षेत्र में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए बीजेपी नेता अनुष्ठान सिंह जहाजी आगे आए हैं। तहसील नेता होने के दायित्वों का निर्वहन करते हुए उन्होंने डलमऊ तहसील के दर्जनों स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करवाई है, जिससे राहगीरों, मजदूरों और गरीब तबके के लोगों को ठंड से राहत मिल रही है।
अनुष्ठान सिंह जहाजी ने बताया कि लगातार गिरते तापमान को देखते हुए यह पहल की गई है, ताकि खुले में रहने और काम करने वाले लोग ठंड से बच सकें। उन्होंने कहा कि जनसेवा ही उनका उद्देश्य है और आगे भी जरूरत के अनुसार ऐसे राहत कार्य जारी रहेंगे।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि भीषण ठंड में अलाव की व्यवस्था से काफी राहत मिली है। ग्रामीणों और व्यापारियों ने बीजेपी नेता का आभार व्यक्त किया। क्षेत्र में किए जा रहे इस सामाजिक कार्य से आमजन में सकारात्मक संदेश गया है और लोगों को ठंड के इस मौसम में सहारा मिला है।