नशे में पत्नी के साथ बनाना चाहता था अप्राकृतिक संबंध ,विरोध करने पर दबा दिया?
दुबई से लौटे पति ने पत्नी से नशे में अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का प्रयास किया। पत्नी के मना करने पर पति ने उसे पीटा और ससुरालीजनों ने दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे।
जिससे परेशान पत्नी ने पति, सास, ससुर व दो ननदों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है।
थरियांव थाने के एक गांव में रहने वाली युवती ने बताया कि वह वर्तमान समय खागा नगर के एक मुहल्ले में रहती है। उसका निकाह मई 2018 में थरियांव थाने के ही एक गांव में हुआ था। निकाह के दो माह बाद ही पति व ससुरालीजन उसे दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। इसके बाद पति दुबई चला गया। विदेश से जब भी पति आते हैं तो नशे में उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का दबाव डालने लगा। घृणित कार्य करने से मना करने पर पति उसे पीटने लगा, जिसका साथ सास, ससुर व ननदें देनें लगीं।
12 जुलाई को ससुरालीजनों ने पीटा
पीड़िता ने बताया कि 12 जुलाई 2024 को उसके साथ पति जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाने लगा तो उसने विरोध किया। जिस पर पति ने उसका गला दबाकर मारने का प्रयास किया और ससुरालीजनों ने पीटकर धमकी दी। सूचना देने पर मायका पक्ष के आने से उसकी जान बच सकी। एसओ रणजीत बहादुर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

rexpress 