रायबरेली में रोटरी क्लब ने निकाली यातायात जागरूकता रैली*

रायबरेली में रोटरी क्लब ने निकाली यातायात जागरूकता रैली*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अखिल श्रीवास्तव

 रायबरेली के तत्वाधान मे आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात रैली का आयोजन किया गया। जैसा कि विदित है की उत्तर प्रदेश यातायात पुलिस द्वारा 1 नवंबर से 30 नवंबर को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है, इसी क्रम में रोटरी क्लब के पदाधिकारी रोटरी सेवा सदन पहुंचे जहां स्काउट एवं गाइड के छात्र, राइजिंग चाइल्ड स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं, गोपाल सरस्वती इंटर कॉलेज के छात्र उपस्थित थे। जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित यातायात निरीक्षक इंस्पेक्टर आशुतोष त्रिपाठी एवं टीएसआई अमर सिंह द्वारा सभी दोपहिया वाहन चलाने वालों को हेलमेट लगाने, बाएं से चलने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, स्टंट बाइकिंग न करने एवं वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने की नसीहत दी गई। रैली से पूर्व रोटरी सेवा सदन में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली में आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए रोटरी क्लब के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि अत्यधिक जनसंख्या एवं वाहनों की बढ़ती भीड़ के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात नियमों का पूरी ईमानदारी के साथ पालन करना जरूरी है। जागरूकता कार्यक्रम के उपरांत रोटरी सेवा सदन से हाथी पार्क होते हुए भारत स्काउट भवन तक रैली भी निकाली गई, जिसमें स्काउट एवं गाइड के छात्र छात्राओं और राइजिंग चाइल्ड स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब, रायबरेली के पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर राइजिंग चाइल्ड स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव, भारत स्काउट गाइड के ज़िला सचिव शत्रुहन सिंह, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष राकेश चंदनानी एवं सचिन मल्होत्रा, पवन गुप्ता, संयुक्त मंत्री रजनीश कपूर, गोपाल सरस्वती इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रविंद्र मोहन मिश्रा, दिनेश त्रिवेदी सहित अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम अधिकारी करुण कंसल द्वारा आए हुए अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।