Raibareli-कुर्सियां खाली विकास का जिम्मा सफाई कर्मियों के हाथ

Raibareli-कुर्सियां खाली विकास का जिम्मा सफाई कर्मियों के हाथ

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-गांव के विकास का जिम्मा जिन जिम्मेदार अधिकारियों के पास है वह आराम फरमा रहे हैं विकास का सारा कार्य सफाई कर्मी देख रहे हैं गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है लेकिन ऐसे में गांव की साफ-सफाई राम भरोसे चल रही है जगह जगह पर गंदगी के अंबार एवं जलभराव की समस्या से लगातार गांव में डेंगू का खतरा भी मंडरा रहा है ग्राम पंचायतों में डेंगू से बचाव के लिए सिर्फ कागजों पर काम चल रहा है फागिंग से


 लेकर अन्य विकास के कार्य सिर्फ कागजों पर ही संपादित हो रहे हैं गुरुवार सुबह 11:00 बजे तक जिम्मेदार अधिकारियों की सभी कुर्सियां खाली रही खंड विकास अधिकारी एपीओ एवं एडीओ पंचायत सभी मौके पर नदारद रहे केवल सफाई कर्मी ही कार्यालय में बैठकर विकास का खाका तैयार कर रहे हैं गांव की सफाई की जिम्मेदारी जिन सफाई कर्मियों को दी गई है उन्हें ऑफिस में कामकाज निपटाने के लिए रखा गया है चाहे डोंगल से भुगतान करना हो या कार्य योजना बनानी हो सभी कार्य सफाई कर्मियों के जिम्में है। गांव में बने हुए पंचायत भवनों से विकास का कार्य संपादित करने के सरकार के निर्देश हवा-हवाई साबित हो रहे हैं कंप्यूटर सोलर पैनल सहित सारी सुविधाएं ग्राम पंचायत सचिवालय में मुहैया कराई गई है इस पर भारी-भरकम बजट भी खर्च किया गया लेकिन सभी कार्य ब्लाक स्तर से ही संपादित हो रहे हैं गांव में तैनात पंचायत सचिव आराम फरमा रहे हैं वहीं पर कार्यालय में बैठे सफाई कर्मी गांव में हो रहे विकास कार्यों का भुगतान डोंगल से कर रहे हैं गुरुवार को जैसे ही मीडिया कर्मियों की नजर इन खाली कुर्सियों पर पड़ी एडीओ पंचायत कार्यालय में तैनात सफाई कर्मियों में हड़कंप मच गया यही नहीं सवाल करने पर एडीओ पंचायत कैलाश नाथ पटेल भड़क उठे और कार्यालय से बाहर जाने का फरमान भी जारी कर दिया मीडिया कर्मियों से अभद्रता भी की गई इस संबंध में खंड विकास अधिकारी डलमऊ का फोन रिसीव नहीं हुआ एडीओ पंचायत कैलाशनाथ पटेल ने बताया कि कार्यालय में कंप्यूटर एवं ड्राइवर का कार्य सफाई कर्मी ही करेंगे कार्य हम लोगों के मर्जी से ही होगा अब देखना यह है कि जिन जिम्मेदार लोगों पर गांव के विकास का जिम्मा है इन पर जिले के आला अधिकारी कैसे नजर रखते हैं।