मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत राज्य मंत्री ने गांव में मिट्टी से भरे कलश

मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत राज्य मंत्री ने गांव में मिट्टी से भरे कलश

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावां रायबरेली -- ब्लॉक क्षेत्र के सेंहगो व राजामऊ ग्राम सभा में जनपद के राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कलश में गांवो की मिट्टी एकत्र की । सभा कहा की  उद्देश्य यह है कि गांव के एक सामान्य व्यक्ति को देश की माटी के महत्व को बताते हुए देश की माटी से जोड़ना है। वही यह भी बताया कि यह अभियान वीरों को सम्मान देने के लिए चलाया गया है।
प्रदेश भर के हर नगर निकाय व हर विकासखंड से अमृतकलश एकत्र होकर लखनऊ और फिर दिल्ली के लिए जाएंगे। लखनऊ में जहां आजादी के अमृत कलश की स्थापना हुई है, उसी पवित्र स्थल पर एक अमृत कलश वाटिका स्थापित हो रही है जहां प्रदेश भर से संग्रहित कलश रखे जाएंगे। अमृत कलश वाटिका में 825 विकास खंडों समेत करीब 1500 स्थलों से एकत्रित मिट्टी भरे कलश रखे जाएंगे।
इस मौके पर गांव के ग्राम प्रधान अनुज कुमार द्विवेदी, राजाराम, राधा कृष्ण, व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।