Raibareli-डीएम ने निर्वाचन को लेकर राजनैतिक दलों के साथ की बैठक

Raibareli-डीएम ने निर्वाचन को लेकर राजनैतिक दलों के साथ की बैठक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत बचत भवन सभागार में समस्त पार्टियों के जनप्रतिनिधियों के साथ मतदेय स्थलों और चुनाव की तैयारियों के संबंध में आर0ओ0 एवं ए0आर0ओे के साथ बैठक की गई। बैठक में राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को बताया कि कुछ स्थानों पर मतदेय स्थल दूर बने है जिस कारण मतदाताओं को परेशानी होती है। जिलाधिकारी ने संबंधित क्षेत्र के आर0ओ0 और ए0आर0ओ0 को निर्देश दिया कि इसका ध्यान रखा जाए कि कोई भी मतदान केंद्र दूर ना बने जहां मतदाताओं को आने जाने में दिक्कत हो। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार निर्वाचन आयोग इस संबंध में स्वयं बैठक करेगा और मतदान स्थलों का भी निरीक्षण करेंगा। उन्होंने कहा कि अभी से सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी नए मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ लिया जाए साथ ही ट्रांसजेंडर मतदाताओ को भी मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि बीएलओ से संपर्क बनाए रखा जाए और स्वयं उनकी बैठक करके उनकी कार्यप्रणाली पर नजर रखी जाए। लोगो को मतदान करने के लिए लगातार जागरूक किया जाए। स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से और बेहतर तरीके से प्रचार प्रसार किया जाए। लोगों को अभी से वीवीपैट और ईवीएम के बारे में जागरूक बताया जाए। पार्टी प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को  सुझाव दिया कि आने वाले मेले और त्योहारों में लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जाए। उनके सुझाव का जिलाधिकारी ने स्वागत किया और निर्देश दिया कि आने वाले आगामी नवरात्रि, दीपावली और दशहरा के समय लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जाए। बैठक में राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त सभी आर0ओ0, ए0आर0ओ0 उपस्थित रहे।