रायबरेली-टूटकर पेड़ पर गिरी 11 केवी की विद्युत लाइन , टला हादसा,,,,,

रायबरेली-टूटकर पेड़ पर गिरी 11 केवी की विद्युत लाइन , टला हादसा,,,,,

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-बुधवार की दोपहर नगर विद्युत उपकेंद्र की अरखा फीडर की 11 केवी लाइन अचानक टूटकर पेड़ों पर गिर गई । जिस समय यह हादसा हुआ , उस समय विद्युत प्रवाह संचालित था । गनीमत थी कि तार की चपेट में कोई नहीं आया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था ।
     यह घटना बुधवार दोपहर को हुई है । इस समय बिजली लाइनों पर कभी अधिक भार है । लाइनें जर्जर होने के कारण अक्सर हादसे होते रहते है। बुधवार को नगर स्थित 33 केवीए विद्युत उपकेंद्र से जाने वाली अरखा फीडर की 11केवी लाइन में अधिक भार होने के कारण तार टूट गया । जब यह घटना हुई उस समय लाइन में विद्युत प्रवाह संचालित था । तार के टूटते ही विद्युत लाइन स्वतः ट्रिप हो गई और फीडर बंद हो गया। जहां तार टूटा वहां पेड़ थे । विद्युत लाइन के तार टूटकर पेड़ पर गिरे । गनीमत थी कि वहां पर कोई नहीं था , अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था । अवर अभियंता लालमणि ने बताया कि विद्युत लाइन को दुरुस्त करके लाइन चालू कर दी गई है ।