मुलायम की जयंती पर भावुक हुए शिवपाल, बोले- ‘नेताजी के अधूरे सपनों को हम सब करेंगे पूरा’

मुलायम की जयंती पर भावुक हुए शिवपाल, बोले- ‘नेताजी के अधूरे सपनों को हम सब करेंगे पूरा’

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633

नेताजी मुलायम सिंह यादव की आज जयंती है. नेताजी को आज सैफई में श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां पूरा यादव कुनबा एक साथ पहुंचा और नेताजी को नम आंखों से नमन किया. इस अवसर पर देश प्रदेश के तमाम सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इस कार्यक्रम के दौरान प्रसपा अध्यक्ष ने कहा कि ‘हम नेता जी को नमन करते हैं,आज वो हमारे बीच नहीं हैं. भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि नेता जी की बहुत यादे, किस्से हमारे बीच है. नेता जी के साथ मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है. 10 वर्ष की उम्र से साथ मिला था. नेता जी ने बहुत लोगों को ऊंचाइयों तक पहुंचाया. आज हम लोग जो भी है सब नेता जी की वजह से है. नेता जी ने जाति मजहब से ऊपर उठकर काम किया है. नेता जी के अधूरे सपनों को हमें पूरा करना है.’
आपको बता दें कि नेताजी के जयंती को सपा ने धरतीपुत्र दिवस के तौर पर मना रही है. प्रदेश के सभी जिलों के सपा कार्यालयों पर नेताजी के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था. जहां पर सपा कार्यकर्ताओं ने नेता जी को याद किया और उन्हें नमन किया. गौरतलब है कि सैफई में आयोजित कार्यक्रम में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, प्रो. रामगोपाल समेत तमाम सपा के नेता मौजूद थे.