Raibareli-महराजगंज टी-10 लीग क्रिकेट टूर्नामेन्ट का हुआ आयोजन*

Raibareli-महराजगंज टी-10 लीग क्रिकेट टूर्नामेन्ट का हुआ आयोजन*
Raibareli-महराजगंज टी-10 लीग क्रिकेट टूर्नामेन्ट का हुआ आयोजन*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-कोशिश जायसवाल (माइकल)

महराजगंज-रायबरेली-क्षेत्र के बबुरिहा ग्राउण्ड में महराजगंज टी-10 लीग क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रभात साहू ने किया। इस दौरान श्री साहू ने फीता काटने के बाद पहली गेंद खेलकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ कराया। 
महराजगंज टी-10 लीग क्रिकेट टूर्नामेन्ट के आयोजक ओसामा व रिषभ वर्मा ने बताया कि टूर्नामेन्ट एक सप्ताह तक चलेगा। 18 दिसम्बर को फाइनल मुकाबला होगा। टूर्नामेन्ट के पहले दिन महराजगंज स्टार एलेवन और पूरे नन्दा सिंह दुसौती के बीच मैच खेला गया। जिसमें पूरे नन्दा सिंह ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 82 रन का लक्ष्य रखा तो वहीं स्टार एलेवन टीम 76 रनो पर ही ढेर हो गयी। मैच के मैन ऑफ द मैच अंशू  रहे। कार्यक्रम के पहले दिन मुख्य अतिथि प्रभात साहू , विशिष्ठ अतिथि पूर्व विधायक राजाराम त्यागी, पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र प्रताप सिंह व सुधीर साहू ने पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी और खिलाड़ियो का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर नीरज वर्मा, ओसामा, अमर मौर्या, उमाकान्त, राजमणि सिंह , धर्मेन्द्र वर्मा, अमन मौर्य , विवेक सिंह, निखिल सिंह, रिशिराज वैश्य सहित क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।