रायबरेली-नही थम रहा ऐस पौंड अरखा ओवरलोडिंग का कार्य,,,,

रायबरेली-नही थम रहा ऐस पौंड अरखा ओवरलोडिंग का कार्य,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637



ऊंचाहार,रायबरेली।एनटीपीसी परियोजना उत्तर प्रदेश सरकार के कानून को नहीं मांनते हैं। इससे जहां हाइवे पर लोगों का चलना दूभर हो गया है। वहीं आये दिन इसकी वजह से दुर्घटना भी अधिक हो रही है।ट्रको से उड़ती राख लोगो की मौत का सबब बन रही है। वही ट्रक राख की ओवर लोडिंग करके मालामाल हो रहे है। इसका जीता जागता उदाहरण राखी ढुलाई कार्य में दिख रहा है राख यूटिलाइजेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों व इसी विभाग में तैनात संविदा कर्मी संजय यादव की मनमानी का यह आलम है की अरखा स्थित ऐश पॉन्ड से उठने वाली राख जिसका कुछ कंपनियों द्वारा ट्रांसपोर्ट का कार्य किया जाता है उनके द्वारा लगातार ओवर लोडिंग करके जहां उत्तर प्रदेश सरकार को चुनौती दी जा रही है।। वहीं एनटीपीसी जैसी महारत्न कंपनी को भी चूना लगाया जा रहा है। आलम है जहां ओवरलोडिंग करने के लिए दंड का प्रावधान है वही एनटीपीसी के अधिकारी ओवरलोडिंग के लिए प्रोत्साहन राशि देते हैं। इस बात की पुष्टि ट्रांसपोर्टरों के भुगतान की पड़ताल करके किया जा सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी ट्रांसपोर्टरों को ओवरलोडिंग के लिए अतिरिक्त का भुगतान किया जाता है। जिसका आपस में बंदरबांट भी करने का मामला प्रकाश में आ रहा है बताते हैं कि संजय यादव और एनटीपीसी के अधिकारियों की कमाई का मेन जरिया ऐश पॉन्ड से उठने वाली राख भी है ।