लखनऊ के सीएमओ बने डॉ. नरेंद्र बहादुर सिंह, बलरामपुर अस्पताल में CMS के पद पर थे तैनात
लखनऊ के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) पद पर डा. नरेंद्र बहादुर सिंह की तैनाती कर दी गयी है। प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने शनिवार को इस बावत आदेश जारी कर दिया है।
राजधानी लखनऊ के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) पद पर डा. नरेंद्र बहादुर सिंह की तैनाती कर दी गयी है। प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने शनिवार को इस बावत आदेश जारी कर दिया है। अब तक डॉ. नरेंद्र बहादुर सिंह बलरामपुर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। डा. एनबी सिंह कोरोना काल में कोविड के प्रभारी भी है। कोरोना काल में उन्होंने बेहद सराहनीय कार्य किया था।
उल्लेखनीय है कि साल 2021 के जुलाई माह में डॉ मनोज अग्रवाल को लखनऊ को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया था। कोरोना काल के समय डॉक्टर मनोज अग्रवाल ने लखनऊ के सीएमओ का पदभार ग्रहण किया था। कोरोना काल में डॉ. अग्रवाल ने लखनऊ में कोरोना रोधी टीकाकरण की शुरुआत कराई थी।
राजधानी लखनऊ में वैलनेस सेंटर की श्रृंखला शुरू करने का श्रेय भी डॉ. मनोज अग्रवाल को ही है। बीते 31 अक्टूबर को सीएमओ डॉक्टर मनोज अग्रवाल रिटायर हो गये थे। जिसके बाद डॉ. बीएन यादव को लखनऊ का कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया था। शनिवार को शासन की तरफ से डॉ. नरेंद्र बहादुर सिंह को लखनऊ का नया मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है।