रायबरेली-खंड विकास कार्यालय में तैनात एक महिला पत्र वाहक ने एडीओ आईएसबी पर लगाये गम्भीर आरोप,,,,,,,

रायबरेली-खंड विकास कार्यालय में तैनात एक महिला पत्र वाहक ने एडीओ आईएसबी पर लगाये गम्भीर आरोप,,,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी
मो-8742935637



ऊंचाहार- रायबरेली- खंड विकास कार्यालय में तैनात एक महिला पत्र वाहक ने एडीओ आईएसबी पर दबाव बनाकर कार्यालय में झाड़ू लगाने तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
    ब्लॉक कार्यालय में पत्र वाहक के पद पर तैनात महिला रंजीत कौर का आरोप है कि सहायक विकास अधिकारी द्वारा पत्र बांटने के अलावा उससे ब्लॉक कार्यालय में साफ-सफाई, झाड़ू लगवाते हैं। मना करने पर उस पर उसके साथ अभद्रता से पेश आते हुए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है। महिला ने दूरभाष के जरिए इसकी शिकायत प्रभारी बीडीओ जीपी कुशवाहा से की है। इस बाबत सहायक विकास खंड अधिकारी हरि नारायण सिंह ने बताया कि महिला कर्मचारी द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। जिसे उसके कार्य के अलावा किसी तरह से भी प्रताड़ित नहीं किया जा रहा। वहीं प्रभारी खंड विकास अधिकारी व मनरेगा अधिकारी जीपी कुशवाहा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जो कार्यालय के दो कर्मचारियों के बीच का है। शुक्रवार को दोनों कर्मचारियों को बुलाकर निपटारा करा लिया जाएगा।