रायबरेली-दंबगो ने विद्युत अधिशासी अभियंता के ड्राइवर के साथ की जमकर मारपीट,दो नामजद व अज्ञात पर दर्ज हुई FIR

रायबरेली-दंबगो ने विद्युत अधिशासी अभियंता के ड्राइवर के साथ की जमकर मारपीट,दो नामजद व अज्ञात पर दर्ज हुई FIR

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली- विद्युत कनेक्शन चेक करने गए अधिशासी अभियंता के ड्राइवर के साथ मारपीट का मामला

दंबगो ने अधिशासी अभियंता के ड्राइवर के साथ की जमकर मारपीट

मारपीट का वीडिओ सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

ड्राइवर की तहरीर पर दर्ज हुई एफआईआर

दो नामजद शरद सिंह व मोनू सिंह व अज्ञात लोगों पट दर्ज हुई एफआईआर

अधिशासी अभियंता के ड्राइवर है राहुल त्रिपाठी

विडीओ वायरल होने के बाद पुलिस ने गंभीर धाराओं पर दर्ज की एफआईआर

सलोन कोतवाली क्षेत्र के पूरे राठौर मजरे सिरसिरा गाँव का बताया जा रहा है वायरल विडीओ