रायबरेली-आखिरकार विद्यालय से हटाई गई महिला अनुदेशक ,विरोध खत्म,,,,

रायबरेली-आखिरकार विद्यालय से हटाई गई महिला अनुदेशक ,विरोध खत्म,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637

 ऊंचाहार-रायबरेली- क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय जब्बारीपुर में तीन दिन से चल रहा है गतिरोध शनिवार को महिला अनुदेशक के हटाने के साथ समाप्त हो गया है। इस बारे में ग्राम वासियों की बैठक के बीच शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने सुलह करा दी है।
       ज्ञात हो कि चार दिन पूर्व विद्यालय के सहायक अध्यापक ललित कुमार और महिला अनुदेशक के बीच हुए विवाद को लेकर खासा बवाल हो गया था। विद्यालय से घर जा रहे सहायक अध्यापक को महिला अनुदेशक और उसके पति ने मिलकर पिटाई की थी ।इसके बाद बच्चों के अभिभावक भी उग्र हो गए। अभिभावकों ने विद्यालय में बच्चों को भेजना बंद कर दिया। तीन दिन से बच्चे विद्यालय नहीं जा रहे थे। उसके बाद शनिवार को विद्यालय पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार सिंह और प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश सिंह गांव के प्रधान ,क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा अभिभावकों के बीच बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि अनुदेशक को विद्यालय से हटा दिया जाए ।अधिकारियों इस निर्णय के बाद अभिभावकों ने सहमत जताई और बच्चों को विद्यालय भेजने का आश्वासन दिया ।इसके बाद चार दिन से चल रहा गतिरोध खत्म हो गया। इस मौके पर गांव के आरती सिंह, महेश कुमार, रामभवन, छोटेलाल, पवन कुमार ,अजय कुमार ,दिनेश कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।