रायबरेली - कई महीनो से टूटी पुलिया दे रही है किसी बड़ी दुर्घटना को दावत

रायबरेली - कई महीनो से टूटी पुलिया दे रही है किसी बड़ी दुर्घटना को दावत
रायबरेली - कई महीनो से टूटी पुलिया दे रही है किसी बड़ी दुर्घटना को दावत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

जिम्मेदार बन रहे अनजान, पूर्व विधायक के फोन का भी अभी तक नही हुआ असर

बछरावां, रायबरेली- विकास क्षेत्र के अंतर्गत तिलेडा से असहन जाने वाले मार्ग पर जीगों गांव के पास विगत कई महीनो से एक टूटी पुलिया किसी बड़ी दुर्घटना को दावत देती हुई नजर आ रही है। उक्त घटनाक्रम में स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार जिम्मेदारों को अवगत भी कराया गया, परंतु जिम्मेदार अंजान बने हुए हैं। स्थानीय लोगों की मानी जाए तो उनका कहना है कि इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ो वाहनों का आवागमन होता है और हजारों की संख्या में राहगीर उक्त मार्ग से अपने गंतव्य की यात्रा भी करते हैं। यह पुलिया बीते कई महीनो से जर्जर अवस्था में पड़ी हुई है, जिसमें हम लोगों के द्वारा ही झंडी लगाकर और अन्य संकेतों के माध्यम से राहगीरो को सचेत किया जा रहा है, ताकि वह दुर्घटना का शिकार न होने पाए। परंतु कभी-कभी रात के अंधेरे में कुछ राहगीरों के वाहन उक्त पुलिया के गड्ढे में जाकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं और यात्री चोटिल हो रहे हैं। उक्त संबंध में स्थानीय लोगों के द्वारा यह भी बताया गया कि उन्होंने इसकी शिकायत लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से की, परंतु अधिकारियों ने उनकी शिकायत को अनसुना कर दिया और अभी तक उक्त जर्जर पुलिया का निर्माण नहीं हुआ है। वहीं स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि पूर्व विधायक रामलाल अकेला और नगर पंचायत बछरावां के अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी ने मौके पर पहुंचकर उक्त जर्जर पुलिया की शिकायत एक सप्ताह पूर्व दूरभाष के माध्यम से जिम्मेदार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से की। परंतु अभी तक उनके भी फोन का असर देखने को नहीं मिला है, और एक सप्ताह से अधिक का समय भी बीत गया है। वहीं इस संबंध में जब लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता महिपाल सिंह से उक्त संबंध में दूरभाष के माध्यम से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि यह काम इंडिकेशन विभाग का है। उनकाे पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया गया है और सूचना दिए हुए काफी समय भी बीत गया है। जल्द ही उक्त समस्या का समाधान हो जाएगा। अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिरकार स्थानीय लोगों एवं राहगीरों की इस गंभीर समस्या का समाधान कब तक होता हुआ नजर आएगा, या फिर पूर्व विधायक व स्थानीय लोगों के द्वारा इस समस्या पर की गई शिकायत को जिम्मेदार अधिकारी दरकिनार ही कर देंगे। यह एक गंभीर प्रश्न बना हुआ है?