रायबरेली- क्षेत्र के विकास को लेकर एनटीपीसी का ऊँचाहार मे चल रहा है सौतेला पन,,,,,,,?

रायबरेली- क्षेत्र के विकास को लेकर एनटीपीसी का ऊँचाहार मे चल रहा है सौतेला पन,,,,,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637

युवाओं के उत्थान और श्रमिकों के पारिश्रमिक को लेकर एनटीपीसी संजीदा नही* 

ऊंचाहार-रायबरेली,दीपक तले अंधेरा ' ये मशहूर कहावत एनटीपीसी की स्थानीय इकाई पर सटीक बैठ रही है ।
विद्युत उत्पादन क्षेत्र में विश्व की महारात्ना कंपनी के रूप एनटीपीसी का नाम शुमार है लेकिन क्या आपको पता है कि ऊंचाहार इकाई से क्या फायदा हो रहा है  और  क्या नुकसान?यही नहीं क्षेत्रीय लोगों पर इसका क्या प्रभाव है इसपर भी प्रकाश डालेंगे ?
तो चलिए हम सीधी बात करते हैं क्षेत्र के संभांत व्यक्तियों से और जानते हैं  कि एनटीपीसी का क्षेत्र पर क्या प्रभाव है?

*गांवों का नही हुआ विकास ,लोग हैं प्रदूषण से परेशान - प्रधान संघ अध्यक्ष*

ऊंचाहार-रायबरेली के प्रधान संघ अध्यक्ष व ऊंचाहार देहात के ग्राम प्रधान धनराज यादव ने बताया कि एनटीपीसी का आवासीय परिसर ऊंचाहार देहात में स्थित और उसी से जुड़ा हुआ संयंत्र क्षेत्र है लेकिन एनटीपीसी द्वारा ऊंचाहार देहात के साथ सौतेला  व्यवहार किया जा रहा है ।
धनराज यादव ने बताया कि आज से लगभग 10 वर्ष पूर्व एनटीपीसी द्वारा जरीफाबाद , भक्तिन का पुरवा तक  ,ऊंचाहार रेलवे क्रासिंग से एनटीपीसी तक सड़क के किनारे किनारे नालियों का निर्माण करवाया गया था लेकिन नालियां मरम्मत के अभाव में जर्जर हो गई हैं।
भक्तिन का पुरवा,जरीदाबाद के निकट एनटीपीसी की बाउंड्रीवल के अंदर और बाहर साइड नाली का निर्माण हुआ है जो भारी वाहनों के आवागमन से जर्जर हो गई है ,सड़क किनारे ध्वस्त नालियों की वजह से सड़क में भी सीपेज की समस्या बनी रहती है जिसके चलते सड़क भी जर्जर हो गई है।
उन्होंने बताया कि उक्त बिंदुओं को लिखित रूप से अभी पिछले दिनों एनटीपीसी के महाप्रबंधक तक पहुंचाया गया था परंतु इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।
उन्होंने कहा कि एनटीपीसी से सटी हुई ऊंचाहार देहात ग्राम पंचायत है ,जिसका सारा प्रदूषण ग्राम पंचायत की जनता को झेलना पड़ता है लेकिन फिर भी एनटीपीसी द्वारा ग्राम पंचायत के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है।

*युवाओं के उत्थान को लेकर एनटीपीसी संजीदा नही - युवा सपा नेता*
ऊंचाहार,समाजवादी पार्टी के युवा नेता शिवपूजन पांडेय ने कहा कि युवा ही देश का भविष्य है लेकिन युवाओं के उत्थान को लेकर एनटीपीसी तनिक भी चिंतित नही है 
आज एनटीपीसी की परिधि के गांवों के युवा बेरोजगार बैठे हैं लेकिन एनटीपीसी उनको रोजगार नही दे रही है।
उन्होंने कहा कि एनटीपीसी को समय समय पर क्षेत्र का सर्वे करवाना चाहिए और रोजगार की जमीनी स्थित खंगालनी चाहिए उसके आधार पर प्रतिभावान युवाओं को रोजगार मुहैया कराना चाहिए ।


*एनटीपीसी में होता है श्रमिकों का शोषण - अमित विमल*

ऊंचाहार । क्षेत्र के अलीगंज निवासी अमित विमल ने बताया कि वो एनटीपीसी में ठेकेदार के अंडर में काम करता है ,श्रमिकों के पारिश्रमिक में ठेकेदारों द्वारा बराबर कटौती की जाती है और शिकायत के बाद भी एनटीपीसी महाप्रबंधक उन ठेकेदारों पर कोई कार्यवाही नहीं करते ।