रायबरेली-एक किशोरी को मामा भांजे द्वारा अपहरण कर लिए जाने का आरोप,,,,

रायबरेली-एक किशोरी को मामा भांजे द्वारा अपहरण कर लिए जाने का आरोप,,,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी




ऊंचाहार-रायबरेली-शौच के लिए गांव से बाहर गई एक किशोरी को मामा भांजे द्वारा अपहरण कर लिए जाने की शिकायत कोतवाली में की गई है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।
     मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव कोटिया चित्रा का है । गांव के रहने वाले पीड़िता के पिता का आरोप है कि उसकी पुत्री शनिवार की शाम करीब सात बजे शौच के लिए गांव से बाहर खेत की तरफ गई हुई थी । जहां पहले से घात लगाए बैठे मामा भांजे ने उसे जबरन अपनी गाड़ी पर बैठा लिया , और लेकर भाग गए । काफी देर तक जब किशोरी घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की , तब जाकर घटना की जानकारी हुई । पीड़िता के पिता ने अपनी पुत्री की जान का खतरा बताते हुए कोतवाली में तहरीर दी है । कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी आशनाई में भागी है , उसकी तलाश की जा रही है ।