Raibareli-तो आखिर कहां मंडराया बाढ़ का खतरा ? पढ़ें पूरी खबर*

Raibareli-तो आखिर कहां मंडराया बाढ़ का खतरा ? पढ़ें पूरी खबर*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*फसलें पूरी तरह जलमग्न,ग्रामीणों ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के लिए अपनी गृहस्थी को समेटना किया शुरू*

*एसडीएम व थानाध्यक्ष ने शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित गांव का किया दौरा,संबंधित को दिये आवश्यक दिशा निर्देश*



सरेनी-रायबरेली-गंगा नदी के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी से कटरी के आधा दर्जन गांव पानी से घिर गए हैं!फसले पूरी तरह जलमग्न हैं,जबकि गांव के लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के लिए अपनी गृहस्थी को समेटना शुरू कर दिया है!शुक्रवार को उपजिलाधिकारी मनोज सिंह कोतवाल हरिकेश सिंह के साथ बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुंचे व लोगों को हर संभव मदद देने का भरोसा भी दिया!पिछले तीन दिनों से गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी होने से सरेनी विकास खंड के अंतर्गत आने वाले कटरी क्षेत्र के गांव भक्ताखेड़ा,पूरे सुकरू,पूरे रामप्रसाद,पूरे भुल्ली,अहिरन का पुरवा गांव चारों ओर से पानी से घिर चुके हैं!पूरे सुकरु के निवासी व पूर्व प्रधान अरविंद यादव ने बताया है कि गांव के लोगों ने जलस्तर में हो रही वृद्धि को देखते हुए अपनी गृहस्थी का जरूरी सामान समेटना शुरू कर दिया है!अहिरन के पुरवा के विजय बहादुर ने बताया है कि गांव में सब्जी,उड़द, मूंग व तिल्ली की फसलें जलमग्न हैं!पूरे रामप्रसाद के रामपाल ने भी बताया है कि गांव की सारी फसलें पानी में डूब गई हैं!पूरे सुकरू के रामेश्वर ने बताया है कि गांव को निसगर से जोड़ने वाली सड़क के ऊपर पानी चढ़ने लगा है!रामबाबू और रामकिशोर ने भी बताया है कि अब सभी ने गांव से बाहर निकलने की तैयारी शुरू कर दी है!उप जिलाधिकारी लालगंज मनोज कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक सरेनी हरिकेश सिंह ने शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित गांव का दौरा किया!उन्होंने कोटेदार से राशन वितरण करने व नाविकों को लोगों को बाहर निकालने हेतु अलर्ट रहने की हिदायत दी व सीएचसी को फोन कर गांव में दवा का वितरण किए जाने का आदेश भी दिया!