रायबरेली-चौराहे पर रखी गुमटी में लगी आग,,,,,,

रायबरेली-चौराहे पर रखी गुमटी में लगी आग,,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली-कोतवाली क्षेत्र के बीकरगढ़  चौराहे पर रखी एक गुमटी में रात के अंधेरे में आग लग गई ,गुमटी से तेज आग की लपटें उठने लगी और गुमटी जलने लगी इतना देख स्थानीय लोग जबतक वहां पहुंचकर आग पर काबू पाते तब तक गुमटी सहित सारा सामान स्वाहा हो गया था । मामले की सूचना पर पहुंचे गुमटी स्वामी ने कोतवाली पहुंचकर शक के आधार पर एक व्यक्ति को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
क्षेत्र के मदारीपुर मजरे बड़ा गांव निवासी मुकेश विकलांग व्यक्ति है ,वह बीकरगढ़ में पान की गुमटी रखकर किसी तरह परिवार का भरण पोषण करता था ,मुकेश के मुताबिक शुक्रवार की शाम बीकरगढ़ चौराहा निवासी आलोक पुत्र राममूर्ति विश्वकर्मा से दुकान पर ही किसी बात को लेकर बहस हुई थी ,बहस के दौरान उसने जान से मारने व  चौराहे से दुकान खत्म कर देने की धमकी भी दी थी ये वाक्या रात के 9 बजे का बताया गया है ठीक उसी के दो घंटे बाद यानी रात्रि के 11 बजे गुमटी में अचानक से आग लग जाती है और गुमटी जलाकर स्वाहा हो जाती है ।
मुकेश और आलोक के बहस बाजी को मुकेश ने आधार बनाया और शक के आधार पर आलोक के विरुद्ध कोतवाली में  तहरीर दे दी ।
कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच कराई जा रही है।