रायबरेली-अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत एक घायल

रायबरेली-अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत एक घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावां- रायबरेली- स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज मार्ग स्थित खैरानी गांव के पास दो बाइक सवारों को  अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई व उसका साथी घायल हो गया । 
घटनाक्रम के अनुसार अमरेश निवासी कन्नामा आशीष पुत्र चंद्र प्रकाश निवासी हनुमंत नगर कानपुर दोनों व्यक्ति अलग-अलग  मोटरसाइकिल से किसी कार्य के लिए बछरावां व अन्य अपने मंजिल पर जा रहे थे तभी किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से दोनों मोटरसाइकिल ओ में जोरदार टक्कर मार दी जिससे अमरेश की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरी तरफ आशीष कुमार को गंभीर चोटे आई  वहां पर मौजूद राहगीरों ने आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया जहां पर डाक्टरों ने आशीष की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया वही अमरेश को मृत घोषित कर दिया । थाना प्रभारी जगदीश यादव ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त हुई है शव को कब्जे में ले लिया गया है वहीं दूसरे व्यक्ति की हालत नाजुक है जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है आगे की कार्यवाही की जा रही है।