रायबरेली-एनटीपीसी माइनर की सफाई में नियम ताक पर , गुणवत्ता पर भी सवाल

रायबरेली-एनटीपीसी माइनर की सफाई में नियम ताक पर , गुणवत्ता पर भी सवाल

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली - डलमऊ पंप नहर से एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना को आई एनटीपीसी माइनर की सफाई में सारे नियमों को ताक पर रखकर काम कराया जा रहा है । काम में भी खानापूरी की जा रही है , जिससे अक्सर माइनर कट जाने से किसानों की फसल को भी नुकसान होता है ।
     ज्ञात हो कि एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना को शारदा सहायक नहर और डलमऊ पंप नहर कैनाल से पानी की आपूर्ति की जाती है। बरसात समाप्त हो चुकी है  अब डलमऊ पंप नहर कैनाल से एनटीपीसी माइनर के द्वारा ऊंचाहार परियोजना को पानी की आपूर्ति की जानी है।इसके लिए एनटीपीसी ने इसी माह की तारीख को तय कर रखा है। इसके बाद अब सिंचाई विभाग द्वारा इस माइनर की सफाई का काम कराया जा रहा है ।माइनर की सफाई में सारे नियमों को ताक पर दिया गया है। सफाई के भारी भरकम काम में न तो कोई कार्य योजना तैयार की गई है, ना ही उसका परमिट लिया गया है ।छोटे टुकड़ों में बांटकर चहेते ठेकेदारों को काम दे दिया गया है। यह ठेकेदार सफाई के नाम पर केवल खाना पूरी कर रहे हैं ।यही कारण रहा है कि पूर्व में भी अक्सर यह माइनर कट जाती है ।जिसके कारण किसानों की सैकड़ो एकड़ फसल डूब जाती है ।किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है ।लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं। इस बार फिर नहर की सफाई के नाम पर केवल मनमानापन किया जा रहा है।