भाजपा विधायक रामदुलार गोंड़ की दुष्कर्म मामले में सुनवाई टला, 20 नवंबर को होगी…

भाजपा विधायक रामदुलार गोंड़ की दुष्कर्म मामले में सुनवाई टला, 20 नवंबर को होगी…

-:विज्ञापन:-

भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामदुलार गोंड़ पर 2014 में नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था. रामदुलार गोंड़ दुद्धी क्षेत्र से भाजपा के विधायक है. जिसके ऊपर वर्ष 2014 में नाबालिग से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ था. इस सम्बन्ध में आज अपर सत्र न्यायाधीश /एमपी-एमएलए कोर्ट खलिकजुमा की अदालत द्वारा दुष्कर्म के मामले में फैसला आना था. लेकिन अपर सत्र न्यायाधीश /एमपी-एमएलए कोर्ट खलिकजुमा की अदालत ने फैसला को सुरक्षित रखा है. कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए 20 नवंबर को अगली तारीख रखी है.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के दुद्धी क्षेत्र से विधायक रामदुलार गोंड ने आठ वर्ष पूर्व एक नाबालिग को डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. जिसका मुकदमा एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहा है, और आज मंगलवार को फैसला आना था. लेकिन इसे अपर सत्र न्यायाधीश /एमपी-एमएलए कोर्ट खलिकजुमा की अदालत ने फैसला को सुरक्षित रखा है. जिस सम्बन्ध में कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए 20 नवंबर को रखी है. विधायक रामदुलार गोंड़ को 20 नवंबर को होगी फैसले की सुनवाई।

जानकारी के मुताबिक रामदुलार गोंड़ दुद्धी क्षेत्र से भाजपा के विधायक है. जो वर्ष 2014 में नाबालिग से दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज हुआ था. और इस मामले में विधायक को जेल भी भेजा गया था। हालांकि उसे बाद में जमानत मिल गई थी। घटना के समय में रामदुलार गोंड़ प्रधान पति था. और वर्ष 2022 में वह भाजपा के दुद्धी विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुना गया था