रायबरेली- नाग पंचमी के अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि ने कराया भव्य भंडारे का आयोजन,,,

रायबरेली- नाग पंचमी के अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि ने कराया भव्य भंडारे का आयोजन,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊँचाहार-खुर्रमपुर में नाग पंचमी के अवसर प्रधान प्रतिनिधि द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया गया।
         ऊँचाहार क्षेत्र खुर्रमपुर मोड़ के निकट स्थित हनुमान मन्दिर पर नाग पंचमी के अवसर सोमवार को बाबा झारखंडेश्वर युवा कांवरिया सेवा समिति संघ द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जहां बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के आयोजक प्रधान प्रतिनिधि खुर्रमपुर विनय शुक्ल बाबा ने बताया कि प्रतिवर्ष बाबा झारखंडेश्वर युवा कांवरिया सेवा समिति संघ द्वारा विशाल भण्डारे आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी सातवां भव्य भंडारा सोमवार की सुबह से ही भंडारे चल रहा है। जो शाम तक चलता रहा। कार्यक्रम में व्यवस्थापक सूरज वर्मा, सहयोजक दिवाकर वर्मा,शिवकुमार वर्मा, राजकुमार चौरसिया, प्रांशू सिंह, बद्री विशाल पाण्डेय समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।