रायबरेली-एनएचएआई के डंफ़रों द्वारा मचाई गई तबाही के विरुद्ध होगा धरना

रायबरेली-एनएचएआई के डंफ़रों द्वारा मचाई गई तबाही के विरुद्ध होगा धरना

-:विज्ञापन:-




  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग के चौड़ीकरण और बाईपास निर्माण हेतु मिट्टी की ढुलाई में लगे डंफ़रों ने पूरे क्षेत्र में तबाही मचा रखी है। इस तबाही से आजिज आकर अब क्षेत्र के लोग मुखर हो रहे हैं। इनके विरुद्ध ग्रामीण धरना देने जा रहे हैं ।
      क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल गांव निवासी प्रधान प्रतिनिधि अनुज उपाध्याय ने कहा है कि इन डंफ़रों ने पूरे क्षेत्र के रास्तों को बर्बाद कर दिया है ।रात दिन मिट्टी का खनन किया जा रहा है। गांव-गांव कुएं के रूप में गड्ढे बना दिए गए ।जिससे ग्रामीण जनजीवन प्रभावित है ।इस मामले में लगातार शिकायत के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं ।अब ग्रामीणों की समस्या का यदि समाधान नहीं हुआ तो आगामी  11जनवरी से तहसील मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।