सैम बहादुर’ का पहला टीजर जारी, फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित फिल्म इस दिन होगी रिलीज…
रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633
फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित फिल्म सैम बहादुर का पहला टीजर गुरुवार को जारी किया गया. फिल्म में अभिनेता विक्की कौशल सैम होर्मूसजी फ्रेमजी जमशेदजी मानेकशॉ का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. साल 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान सैम मानेकशॉ भारतीय सेनाप्रमुख थे. सैम बहादुर फिल्म सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है.
गुरुवार को जारी फिल्म सैम बहादुर के पहले टीजर में अभिनेता विक्की कौशल भारतीय सेना की वर्दी पहने हुए है और सेना के जवानों के बीच चल रहे हैं, जो उनके लिए रास्ता बनाते देखे जा सकते हैं. हालांकि टीजर में अभिनेता का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. फिल्म में सैम मानेकशॉ की पत्नी सिल्लू की भूमिका में सान्या मल्होत्रा और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में फातिमा सना शेख भी हैं.
इंस्टाग्राम पर विक्की ने अपनी आगामी फिल्म का पहला टीजर जारी किया, जो एक साल बाद 1 दिसंबर, 2023 को रिलीज होने के लिए तैयार है। टीजर को साझा करते हुए, विक्की ने लिखा, “365 दिन बाकी हैं… सिनेमाघरों में सैम बहादुर 1.12.2023″ वहीं निर्माताओं ने भी ट्विटर पर रिलीज की तारीख की घोषणा करते हुए पहला टीजर जारी किया है.
सैम बहादुर भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन और चार दशकों और कई युद्धों में भारतीय सेना में उनके करियर पर आधारित है. वह फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत होने वाले पहले भारतीय सेना अधिकारी थे और 1971 के भारत-पाक युद्ध में उनकी सैन्य जीत के कारण बांग्लादेश का निर्माण हुआ.
मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित, विक्की, सान्या मल्होत्रा और फातिमा के अलावा, फिल्म में नीरज काबी, एडवर्ड सोनेनब्लिक, रिचर्ड भक्ति क्लेन, साकिब अयूब और कृष्ण कांत सिंह बुंदेला भी शामिल हैं. इससे पहले अक्टूबर में, विक्की ने टीम द्वारा शेड्यूल पूरा करने के बाद एक बाहरी स्थान पर फिल्म की शूटिंग से तस्वीरें साझा की थीं