रायबरेली-राशन,शौचालय ना आवास, पालिथिन के नीचे आवास

रायबरेली-राशन,शौचालय ना आवास, पालिथिन के नीचे  आवास

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-जरूरतमंदों तक सीधा लाभ पहुंचाने को लेकर सरकार ने आवास, पेंशन, शौचालय, खाद्यान्न समेत सैकड़ो योजनाएं चला रखी है। बावजूद इसके जरूरतमंदों तक लाभ नहीं पहुंच पा रहा है। शिकायत के बावजूद भी सैकड़ो की संख्या में जरूरतमंद आज भी पॉलिथीन के नीचे परिवार समेत जीवन यापन को मजबूर हैं।
      पूरे त्रिभुवन मजरे शहजादपुर गांव निवासी राजेश कुमार ने बताया कि गत वर्ष  हुई तेज बारिश मे उसका मकान ढह गया था। सरकारी राहत व प्रधानमंत्री आवास को लेकर वह ग्राम प्रधान से लेकर तहसील व ब्लॉक के चक्कर लगा रहा है। पत्नी नीलम के साथ दो बेटे व तीन बेटियों को लेकर कच्ची कोठरी में पॉलीथिन के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर है। जिससे परिवार के ऊपर हमेशा कच्ची कोठारी की दीवारों के ढह जाने का खतरा बना रहता है। भूमिहीन होने के कारण मेहनत मजदूरी कर परिवार के दो जून की रोटी इकट्ठा करता है। कोशिशें के बावजूद भी उसे गरीबी रेखा का राशन कार्ड, शौचालय तथा प्रधानमंत्री आवास नहीं मिल सका। राजेश का कहना है कि उसने तहसील से लेकर ब्लॉक तक कई बार दौड़ लगाई लेकिन उसे सरकार से मिलने वाली योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। खंड विकास अधिकारी कामरान नेमानी ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। जांच कराकर जरूरतमंद तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा।