रायबरेली-पिता ने फावड़े से हमला कर बेटा व बहू को किया लहूलुहान

रायबरेली-पिता ने फावड़े से हमला कर बेटा व बहू को किया लहूलुहान

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637



ऊंचाहार-रायबरेली-बीकरगढ़ गांव में मामूली कहासुनी के बाद पिता ने बेटा व बहू पर फावड़े से हमला बोल दोनों को लहूलुहान कर दिया। जिसके बाद बहू ने ईट पत्थर मारकर ससुर को भी घायल कर दिया। परिजनों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी लाया गया है। बेटे ने कोतवाली में पिता के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है।
      उक्त गांव निवासी बुजुर्ग बिंदादीन की किसी बात को लेकर बेटा राहुल से कहासुनी होने लगी। जिसमें गुस्साए पिता ने पास में रखे फावड़े से बेटे पर वार कर दिया। पति को बचाने गई पत्नी प्रीति देवी पर भी पिता ने फावड़े से वार कर दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद बहू ने पास में पड़ी ईंट ससुर के सर पर दे मारी। जिसमें ससुर बिंदादीन भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी लाया गया। जिसके बाद बेटे ने पिता के खिलाफ कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि पारिवारिक विवाद है। आपसी समझौते के लिए दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया गया है।