रायबरेली-रेलवे गेट खोलने के लिए व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,,,

रायबरेली-रेलवे गेट खोलने के लिए व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो- 8742935637

ऊंचाहार- नगर के रेलवे क्रॉसिंग पर स्थित रेलवे गेट को स्थाई रूप से बंद किए जाने का विरोध निरंतर जारी है ।शनिवार को व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एसडीएम से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है, और जनहित में रेलवे गेट को खोले जाने की मांग की है ।
      व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मौर्या के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को समाधान दिवस में एसडीएम से मिला है। एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में व्यापारियों ने कहा है कि लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर स्थित नगर के रेलवे क्रॉसिंग  गेट को रेलवे अधिकारियों ने दो दिन के लिए मरम्मत के नाम पर बंद किया गया था। लेकिन साजिश करके गेट और सड़क को खोद दिया गया है। रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बन जाने के बाद रेलवे अधिकारी इस गेट को बंद करना चाहते रहे हैं ।अब उन्होंने साजिश करके लोगों को भ्रम में डाला और गेट को बंद कर दिया है। इस गेट के बंद होने से नगर की कम से कम दस हजार की आबादी प्रभावित है ।नगर के विभिन्न मोहल्लों के लोगों का इसी गेट से आवागमन है। तकरीबन आधा दर्जन बड़े शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों का भी आवागमन इसी गेट से होता रहा है ।गेट बंद हो जाने के कारण नगरवासी काफी परेशान है ।व्यापारियों ने मांग की है कि जनहित में इस रेलवे गेट को तत्काल खोला जाए।
 इस मौके पर प्रमुख रूप से श्रीनेबाज गुप्ता , एजाज अहमद , हरिशंकर साहू , राजू सोनी , शिव कुमार गुप्ता , मो असलम आदि मौजूद थे।