रायबरेली-बारात की आतिशबाज़ी से स्क्रैप गोदाम में भीषण आग, लाखों का जलकर खाक,,,

रायबरेली-बारात की आतिशबाज़ी से स्क्रैप गोदाम में भीषण आग, लाखों का जलकर खाक,,,

-:विज्ञापन:-




 रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार:रायबरेली- बारात की आतिशबाज़ी से स्क्रैप गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
ऊंचाहार में आज बीती रात करीब साढ़े 10 बजे बड़ा हादसा होते-होते बचा। सलोन मार्ग स्थित एक स्क्रैप गोदाम में अचानक आग भड़क उठी। जानकारी के अनुसार, पास से गुजर रही बारात में आतिशबाजी के दौरान उठी चिंगारी गोदाम में रखे स्क्रैप पर जा गिरी, जिससे आग तेजी से फैल गई। देखते ही देखते पूरा गोदाम आग की चपेट में आ गया और लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन नुकसान कई लाख का बताया जा रहा है।