रायबरेली- ट्रैक्टर को छुड़ाने आ रहे बाइक से आ रहे युवक से दो बाइक सवार 4 लोगों ने 1 लाख दस हजार रुपए लूट का आरोप

रायबरेली- ट्रैक्टर को छुड़ाने आ रहे बाइक से आ रहे युवक से दो बाइक सवार 4 लोगों ने 1 लाख दस हजार रुपए लूट का आरोप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार/रायबरेली- गिरवी रखे ट्रैक्टर को छुड़ाने आ रहे बाइक से आ रहे युवक से दो बाइक सवार 4 लोगों ने 1 लाख दस हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। मंगलवार को दोपहर हुई घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। भुक्तभोगी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को संदिग्ध पाते हुए पकड़ कर थाने ले आई। पुलिस शिकायत के बाद मामले की छानबीन कर रही है। गदागंज थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी मनिहार निवासी ने अपना ट्रैक्टर ऊंचाहार क्षेत्र के गांव सनबिरवन मजरे किशुनदास पुर निवासी शिवबरन के हाथ एक लाख रुपए में एक महीने पहले गिरवी रखा था। मंगलवार को वह एक लाख 10 हजार रुपए लेकर ट्रैक्टर छुड़ाने आ रहा था। इसके पहले उसने गिरवी रखवाने वाले मुकेश पाल व सुमित को सनबिरवन में ट्रैक्टर लाकर मिलने को कहा। इस बीच रास्ते में दो बाइक पर सवार 4 लोग पहुंचे और रोककर उससे सारे रुपये लूट लिए और फरार हो गए। इस दरम्यान मुकेश और सुमित भी मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की। पुलिस मुकेश को थाने लेकर आई। घटना की तहरीर ट्रैक्टर मालिक ने पुलिस को दी है। प्रथमदृष्टया पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही है।