Raibareli-डेंगू मरीज मिलने से मचा हड़कंप

Raibareli-डेंगू मरीज मिलने से मचा हड़कंप
Raibareli-डेंगू मरीज मिलने से मचा हड़कंप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

युवक का लखनऊ निजी अस्पताल में इलाज जारी

बछरावां-रायबरेली -  कोतवाली कस्बे के पटेल नगर कॉलोनी के रहने वाले प्रखर शुक्ला (21) पुत्र आशुतोष शुक्ला को बीते चार दिनों से बुखार व बदन दर्द ने जकड़ रखा था । शुक्रवार को तबियत बिगड़ने पर उसे लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां डेंगू की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।


 स्वास्थ्य महकमें को भी जानकारी मिली है । फिर भी शनिवार शाम तक डेंगू से बचाव के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए । सीएचसी अधीक्षक एके जैसल ने बताया कि स्वास्थ्य टीम भेजकर एंटी लारवा दवाओं का छिड़काव कराया जाएगा । इसी के साथ लोगों को फुल आस्तीन के कपड़े पहनने की जरूरत है । घर या आसपास जल भराव ना होने दें ।