रायबरेली-पशु चिकित्सक सौरभ को स्विट्जरलैंड में किया गया सम्मानित

रायबरेली-पशु चिकित्सक सौरभ को स्विट्जरलैंड में किया गया सम्मानित

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अखिल श्रीवास्तव

ज़्यूरिक स्विट्ज़रलैंड में मार्स पेट केयर द्वारा आयोजित  भव्य समारोह में रायबरेली के इंद्रा नगर स्थित गौरव एनिमल केयर के प्रसिद्ध पशु साल्य चिकित्सा डॉक्टर सौरभ कुमार त्रिपाठी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पॉवसम अचीवर्स 2022 पुरुस्कार से सम्मानित किया गया । इस समारोह में भारत के अलग अलग हिस्से से 88 पशु विशेषज्ञों को पालतू जनवरो के बेहतर जीवन के प्रति योगदान के लिए सम्मानित किया गया । डॉक्टर सौरभ कुमार त्रिपाठी को 2017 में टाइम्स ऑफ़ इंडिया मेरिट स्कॉलरशिप , 2018 में एजुकेशनल स्कॉलरशिप स्कीम फॉर आर्मी और कई अन्य पुरूस्कारों द्वारा सम्मानित किया गया है । गौरव एनिमल केयर द्वारा रायबरेली शहर में आवारा पशुओं के लिए फ्री फ़ीडिंग कैंपेन और वार्षिक अंतराल पर फ्री रेबीज कैंपस लगाये जाते हैं ।