रायबरेली-अधिकारियों का अभिनन्दन कर शिक्षकों ने लिए नए संकल्प के साथ काम करने दिया भरोसा

रायबरेली-अधिकारियों का अभिनन्दन कर शिक्षकों ने लिए नए संकल्प के साथ काम करने दिया भरोसा

-:विज्ञापन:-




   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली -शीतकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद परिषदीय स्कूल खुल गए। गुरुवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के नेताओं ने एसडीएम और खंड शिक्षा अधिकारी का नए साल में अभिनंदन करते हुए नए संकल्प के साथ काम करने का भरोसा दिलाया है।
     
    गुरुवार को  ऊंचाहार एस डी एम सिद्धार्थ चौधरी एवं खंड शिक्षा अधिकारी  रिचा सिंह जी को नए वर्ष में उत्तरप्रदेशिय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा ऊंचाहार के द्वारा पुष्पगुच्छ एवं भेंट देखकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान ऊंचाहार के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक का काम सिर्फ़ पढ़ाना ही नहीं होता, बल्कि छात्रों को संस्कारी बनाना भी होता है। एक अच्छे शिक्षक में कई गुण होते हैं, जैसे कि धैर्य, सहानुभूति, अनुकूलनशीलता, और सम्मान । उन्होंने कहा कि हमारा शिक्षक छात्रों को सीखने में मदद करने के साथ उन्हें मार्गदर्शन के साथ  छात्रों के स्तर के हिसाब से पढ़ाता है , और छात्रों के व्यक्तित्व विकास में योगदान देता है । हम सब यह संकल्प लेते हैं कि छात्रों को नैतिकता, कर्तव्य परायणता, और सजगता का संचार करेंगे तथा  धैर्य, सहानुभूति, अनुकूलनशीलता, सम्मान, दयालुता, भावनात्मक बुद्धिमत्ता के साथ काम करेंगे ।  इस मौके पर  संरक्षक  मुकुंद सिंह, जनपदीय उपाध्यक्ष अनुराग शुक्ला ,मंत्री राकेश जयसवाल ,तहसील प्रभारी  जितेंद्र सिंह , संघर्ष समिति ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र पांडे , बुधेंद्र सिंह, मनीष सिंह, फरीद , राम नरेश, प्रतीक सिंह ,अमित तिवारी , विजय पांडे , श्रवण तिवारी , लवकुश सहित सैकड़ो की संख्या में शिक्षक साथी मौजूद रहे।