विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर टूल/ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर टूल/ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली -उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लोकभवन सभागार, लखनऊ में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में प्रशिक्षत लाभार्थियों को टूलकिट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसका शुभारम्भ माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया है, जिसका प्रदेश के समस्त जनपदों में सजीव प्रसारण किया गया। जनपद - रायबरेली से विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षत दर्जी ट्रेड में 20 बढ़ई ट्रेड 10 एवं हलवाई ट्रेड में  06 लाभार्थियों को टूलकिट के साथ उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु भेजा गया है।
         इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद रायबरेली के कलेक्ट्रेट स्थित एन०आई०सी० कार्यालय में आयोजित किया गया है, कार्यक्रम में माानीय विधायक सलोन अशोक कुमार, पूजा मिश्रा अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व एवं राजेश मिश्रा परियोजना निदेशक की उपस्थित में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में प्रशिक्षण बड़ई ट्रेड के 05 लाभार्थियों को टूलकिट वितरित किया गया है तथा स्वरोजगार योजनाओं में लाभान्वित गरिमा श्रीवास्तव को रूपये 10.00 लाख, हरप्रीत कौर को 15.00 लाख, अखिलेश कुमार को 5.00 लाख, राम सनेही को  10.00 लाख एवं राम गोपाल अग्रहरि को रू० 25.00 लाख का को डेमो चेक वितरित किया गया है साथ ही परमहंस मौर्य, उपायुक्त उद्योग द्वारा विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई और यह भी अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में अब तक प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना में कुल 63 लाभार्थियों के रूएये 838.00 लाख की धनराशि बैंको द्वारा वितरित किया गया है।
इस कार्यक्रम में राजीव कुमार पाण्डेय अग्रणी जिला प्रबन्धक, जे० एन० यादव सहायक आयुक्त उद्योग, ज्ञानेन्द्र कुमार गौतम अपर सांख्यिकीय अधिकारी इत्यादि अधिकारीगण एवं लाभार्थी उपस्थित रहें।