रायबरेली- शुक्ला जी के नेतृत्व में बाउंड्री वॉल में जमकर हुआ भ्रष्टाचार

रायबरेली- शुक्ला जी के नेतृत्व में बाउंड्री वॉल में जमकर हुआ भ्रष्टाचार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


लगभग चार लाख रुपए में खुलकर हुआ बंदरबाट


रायबरेली-जब शिक्षक ही भ्रष्टाचार खुलकर करने लगे तो सवाल उठना लाजमी है जिस शिक्षा के मंदिर में शिक्षक बच्चों को शिक्षा देते हो और उसी मंदिर में शिक्षक जब जिस छत के नीचे रहते हो अगर उसी में भ्रष्टाचार करे तो सवाल उठना लाजमी है या हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि डलमऊ तहसील क्षेत्र के जूनियर हाई स्कूल मियां टोला में बाउंड्री वॉल बनने के लिए बजट पास हुआ था बजट सर्वेश शुक्ला नाम के शिक्षक के नेतृत्व में बाउंड्री बाल का निर्माण कार्य कराया जा रहा था निर्माण कार्य पूरा हो गया लेकिन बाउंड्री वॉल में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है भ्रष्टाचार इस वजह से हुआ है क्योंकि बाउंड्री वॉल पहले से बनी हुई थी कुछ बाउंड्री वॉल बनाई गई और उसी पर प्लास्टर करवा कर रंगाई पुताई करवा कर बजट का खुलकर बंदर बांट किया गया है तो आप सहज अंदाजा यह लगा सकते हैं कि किस तरह से शिक्षक ही जिस मंदिर में शिक्षा ग्रहण करवाते हो उसी मंदिर में अगर भ्रष्टाचार कर दें हालांकि  जब  डलमऊ बीईओ से बात की गई तो जांच का हवाला जरूर दे रहे हैं देखना यह होगा कि जिस तरह से शिक्षक ने बाउंडरी वॉल में बंदर बांट किया है और बाउंड्री वाल में अनियमिता बरती गई है उसे पर क्या कार्यवाही होती है यह आने वाला वक्त जरूर बताएगा।।