रायबरेली में भ्रष्टाचार का केंद्र बना परशदेपुर नगर पंचायत

रायबरेली में भ्रष्टाचार का केंद्र बना परशदेपुर नगर पंचायत
रायबरेली में भ्रष्टाचार का केंद्र बना परशदेपुर नगर पंचायत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली-नगर पंचायत परशदेपुर में सामुदायिक शौचालयों का बजट खाते से निकाल लिया गया, लेकिन निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया। करीब एक करोड़ रुपये खाते से निकाले गए हैं। शिकायत मिलने पर डीएम ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी है।

नगर पंचायत परशदेपुर के मटियारा चौराहा निवासी भूपेंद्र सिंह उर्फ राजन ने डीएम समेत अन्य उच्चाधिकारियों से शिकायत की है कि वर्ष 2021-22 में स्वच्छ भारत मिशन के तहत आठ सामुदायिक शौचालय बनाए जाने थे। नगर पंचायत कार्यालय के अधिकारियों ने शौचालयों की दीवार खड़ी करा दी। इसके बाद शौचालयों के नाम पर शासन से आई करीब एक करोड़ की धनराशि खाते से निकाल ली। खाते से धनराशि निकालने के बाद भी सामुदायिक शौचालय नहीं बनवाए गए।
शिकायत पर डीएम ने एसडीएम सलोन, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा विभाग और अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की तीन सदस्यीय टीम गठित की है। कमेटी को जांच करके तत्काल रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए हैं।

टीम कर रही जांच
नगर पंचायत परशदेपुर की अधिशासी अधिकारी निमिषा भारद्वाज ने बताया कि सामुदायिक शौचालयों को लेकर हुई शिकायत पर टीम जांच कर रही है। यह उनके समय का मामला नहीं है। उनकी जानकारी में शौचालय बनवाए गए हैं। शिकायतकर्ता पहले नगर पंचायत में ठेकेदारी का कार्य करता था। काम न मिलने की वजह से ऐसे आरोप लगाए हैं।