Raibareli-25 युवकों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी का आरोप

Raibareli-25 युवकों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी का आरोप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली-नसीराबाद थाना क्षेत्र में एक युवक ने 25 युवकों को विदेश भेजने के नाम पर 25 लाख रुपये की ठगी कर ली। इसके बाद गायब हो गया।

पीड़ित एक युवक ने मामले में तहरीर थाने में दी है।
नसीराबाद देहात के सत्यपेड़ा मोड़ निवासी कपिल देव ने बताया कि दो माह पहले नगर पंचायत नसीराबाद के वार्ड नंबर 10 मुहल्ला मोमिनपुरा निवासी एक युवक ने विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर उससे दो बार में 50-50 हजार रुपये वसूल लिए। एक सितंबर को लखनऊ से हवाई जहाज से विदेश भेजने की बात कही थी। आरोपी ने लखनऊ से पासपोर्ट लेने की बात कहकर गया था, लेकिन अब तक वापस नहीं लौटा। उसका मोबाइल भी बंद है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने इसी तरह 25 लोगों से एक-एक लाख रुपये की ठगी की। थानाध्यक्ष रामलखन पटेल ने बताया कि तहरीर मिली है। आरोपी की तलाश की जा रही है।