Raibareli-पहले से बनी बाउंडरी वाल पर हो गया मेंटेन

Raibareli-पहले से बनी बाउंडरी वाल पर हो गया मेंटेन
Raibareli-पहले से बनी बाउंडरी वाल पर हो गया मेंटेन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

जिम्मेदारो के नाक के निचे बनी बाउंडरी वाल में हुआ भ्रष्टाचार

रायबरेली-मानकों को किस तरह से दरकिनार किया जाता ये ठेकेदार बखूबी करने में माहिर है बाउंडरी वाल बनाने के नाम पर जमकर धांधली हुई है विद्यालय की बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्यवाया गया लेकिन पहले से बनी बाउंडरी वाल बनी थी उसी पर प्लास्टर  करवा दिया गया है वही स्थानीय लोगो ने बताया कि डलमऊ तहसील क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल विद्यालय मिया टोला में बनी बाउंडरी वाल में जमकर भ्रष्टाचार हुआ जिम्मेदारो की नाक के नीचे बनी बाउंडरी वाल में जमकर धांधली हुई आये हुए धन का जमकर बंदरबाट हुआ है पहले से बनी बाउंडरी वाल पर ही मेन्टेन करवा दिया सवाल यह उठाना की जिम्मेदारो की नाक के नीचे बन कर तैयार हो जाना सवाल उठना लाज़मी है लाखो रुपए की लागत बनी बाउंडरी वाल भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ गई।अब देखना यह होगा कि जिन जिम्मेदारो की नाक कार्य हुआ है उन पर क्या कार्यवाही होती है ये बड़ा सवाल है वही जब इस मामले को लेकर जब डलमऊ बीईओ नंद लाल से बात की गई तो उन्होंने बताया मामला संज्ञान में नही था संज्ञान में आया है जांच कर कार्यवाही को जायेगी।।