रायबरेली-कार्तिक पूर्णिमा मेले में व्यवस्था को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

रायबरेली-कार्तिक पूर्णिमा मेले में व्यवस्था को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली-क्षेत्र के गोकना गंगा तट पर आगामी 14 नवंबर से शुरू हो रहे तीन दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर मां गंगा गोकर्ण समिति ने सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन सोपा है ।ज्ञापन में मिले में समुचित व्यवस्था कराए जाने की मांग की गई है ।
       मां गंगा गोकर्ण समिति के सचिव जितेंद्र द्विवेदी ने सोमवार को एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी को एक ज्ञापन सौंपा है ।ज्ञापन में कहा गया है कि गोकना गंगा घाट पर तीन दिवसी कार्तिक पूर्णिमा मेले में करीब 20 लाख लोगों के भाग लेने की संभावना है ।जिसको लेकर गंगा तट पर कई व्यवस्थाएं कराई जाने की आवश्यकता है । जिसमें विशेष रूप से गंगा तट को जाने वाले मार्गों की मरम्मत तथा पटरियों  की भराई के अलावा गंगा तट पर साफ सफाई , पेयजल , प्रकाश , बिजली आपूर्ति , गोताखोर , हैंड पंप की मरम्मत आदि का काम किया जाना है । समिति के सचिव ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा मेले का शुभारंभ गंगा मां को आरती के साथ होगा। जिसमें सामूहिक रूप से दीपदान किया जाएगा। जिसका नेतृत्व उप जिला अधिकारी ऊंचाहार करेंगे।