रायबरेली-बोई हुई फसल को जबरन जोतने का आरोप

रायबरेली-बोई हुई फसल को जबरन जोतने का आरोप
रायबरेली-बोई हुई फसल को जबरन जोतने का आरोप

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-जमीनी विवाद को लेकर खेत में बोई गई फसल को जबरन जोत डालने का आरोप लगाते हुए पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर दी है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव महेशगंज मजरे खोजनपुर का है ।
     गांव के धर्मेंद्र , अमित और अंकित का कहना है कि उनके खेत में सरसों की फसल बोई हुई थी । जिसे गांव के ही कुछ लोगों ने जबरन ट्रैक्टर से जोत डाला है । खेत की मेड पर लगे काफी पौधों को भी तोड़ डाला गया है । इस खेत में



 यूकेलिप्टस के पेड़ भी खड़े है । उन लोगों ने पेड़ भी कटवा लेने की धमकी दी है । कोतवाली पहुंचे पीड़ितों ने मामले की तहरीर दी है । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि खोजनपुर की एक जमीन का कुछ लोगों के मध्य विवाद चल रहा है । इस जमीन पर कब्जा करने की कोशिश दोनों पक्षों द्वारा की जाती है । मौके कर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्रवाई की जा रही है ।