रायबरेली-कोतवाली से महज चन्द कदम की दूरी पर दुस्साहसिक चोरों ने एक बाईक किया पार

रायबरेली-कोतवाली से महज चन्द कदम की दूरी पर दुस्साहसिक चोरों ने एक बाईक किया पार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार, रायबरेली- कोतवाली से महज चन्द कदम की दूरी पर दुस्साहसिक चोरों ने एक बाईक पार दिया। 
यह घटना तब हुई निमंत्रण में शामिल होने गए एक युवक अपनी बाईक बाहर खड़ी करके अन्दर निमंत्रण में शामिल होने गए थे। 
कोतवाली क्षेत्र के पूरे रिसाल मजरे खुर्रमपुर गांव निवासी संग्राम सिंह सोमवार को नगर के गायत्री मोहल्ला निवासी ठेकेदार के घर के बाहर अपनी अपाची बाईक खड़ी करके बाहर गए थे। निमंत्रण में शामिल होने अन्दर चले गए थे। वह निमंत्रण में शामिल होकर बाहर निकले तो उनकी बाईक गायब थी। उन्होंने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला तो उन्होंने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। 
इस मामले में दो दिन बीतने के बाद भी मंगलवार देर शाम तक तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।