Raibareli-इलाज के दौरान 26 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।

Raibareli-इलाज के दौरान 26 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय

सलोन-करहिया बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के बरुआ चौराहा नूरुद्दीनपुर गांव निवासी एक लगभग 26 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना से उसके परिवार में मातम छा गया लोगों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी करहिया बाजार क्षेत्र के बरुआ चौराहा नूरुद्दीनपुर गांव निवासी लगभग 26 वर्षीय मनोज कुमार को शुक्रवार की सुबह पेट दर्द की शिकायत हुई। उसके परिजन उसे इलाज के लिए प्रतापगढ़ जनपद के चुररी चौराहा पर किसी प्राइवेट डॉक्टर के यहां ले गए वहां इलाज के दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई वहां से उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन ले गए हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया जिला चिकित्सालय पहुंचते ही उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके परिजनों को मौत की जानकारी मिलते ही हाहाकार मच गया लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।