Raibareli-सड़क हादसे में एक की दर्दनाक मौत, दो गंभीर रूप से घायल

Raibareli-सड़क हादसे में एक की दर्दनाक मौत, दो गंभीर रूप से घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावां-रायबरेली-थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते बुधवार की रात लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर  दर्दनाक सड़क हादसा एक की मौत हो गई है ।और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
 जानकारी के अनुसार कुंदनगंज के निकट अज्ञात खड़े ट्रक में पीछे से बाइक सवार टकरा गए । बाइक से जा रहे तीन युवक सोमनाथ पुत्र रामकुमार दशरथ पुत्र रामकुमार, शैलेंद्र पुत्र रमेश कुमार की बाइक अनियंत्रित होकर हाईवे पर खड़े ट्रक में घुस गई। जिसमें शैलेंद्र पुत्र रमेश निवासी रसूलपुर गुंडा थाना गुरूबक्शगंज की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक सवार दो युवक सोमनाथ पुत्र रामकुमार एवं दशरथ पुत्र रामफेर निवासी चक दादर थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रायबरेली के लिए रेफर कर दिया गया जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस बाबत थाना अध्यक्ष बछरावां बृजेश राय ने बताया कि घायलों जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया  है । मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।