रायबरेली- जहरीला जन्तु काटने से वृद्ध की मौत,,,,

रायबरेली- जहरीला जन्तु काटने से वृद्ध की मौत,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-कमरे में गेंहू निकाल रहे अधेड़ को सांप ने काट लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई, जानकारी होने पर परिजनों ने उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के नारायनपुर मजरे आइमा जहनियां गाँव का है, गाँव के रहने वाले बचऊ 52 वर्ष शनिवार की सुबह घर के एक कमरे में गेंहू निकाल रहे थे, तभी अंधेरा होने के कारण कमरे में मौजूद सांप ने उन्हें काट लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई, जानकारी होने पर परिजनों ने आनन फानन उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है,वहीं अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
ग्राम प्रधान मनीष गौतम ने बताया कि मृतक के परिवार को सरकारी मदद दिलाने का प्रयास किया जायेगा।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि बुजुर्ग को मृत अवस्था में सीएचसी लाया गया था।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।