सुल्तानपुर कोर्ट में पेश होने के बाद रायबरेली आएंगे राहुल
रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मंगलवार को रायबरेली पहुंच रही है। मां व सांसद सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में राहुल गांधी यात्रा के साथ रहेंगे। उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार राहुल गांधी मां के गढ़ में गरजेंगे।
राहुल के आने से जहां सियासी सरगर्मी बढ़ गई है, वहीं राहुल की एक झलक पाने को कार्यकर्ता व आम जन बेताब दिख रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा का जिले में 28 स्थानों पर स्वागत होगा।
मां सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा सांसद का परचा भरने के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि गांधी परिवार से ही कोई रायबरेली से लोकसभा का चुनाव लड़ेगा। इस बीच सोनिया ने अपनी संसदीय क्षेत्र की जनता को भावुक पत्र भी लिखा था। भावुक पत्र मिलने के बाद से आम जन भी चाह रहे हैं कि गांधी परिवार का ही कोई सदस्य चुनाव यहां से लड़े।
फुरसतगंज अमेठी से रायबरेली में प्रवेश करेगी यात्रा
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का पहले जिले में पहुंचने का समय सुबह नौ बजे तय था, लेकिन अब यह यात्रा दोपहर एक बजे फुरसतगंज अमेठी से रायबरेली जिले में प्रवेश करेगी। संदी चौराहा से राही, मलिकमऊ, मोटल चौराहा, सिविल लाइन, डिग्री कॉलेज चौराहा, हाथी पार्क, चंदापुर होते हुए न्याय यात्रा सुपर मार्केट पहुंचेगी। सभी स्थानों पर स्वागत होगा। यहां राहुल गांधी जिले की जनता को संबोधित करेंगे।
खाकी के साथ सादी वर्दी में तैनात रहेंगे पुलिस कर्मी
यात्रा को लेकर सोमवार को पुलिस अफसरों ने सुरक्षा को लेकर चर्चा की। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान खाकी वर्दी के साथ ही सादी वर्दी में भी पुलिस जवान तैनात रहेंगे। सुरक्षा की जिम्मेदारी अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह को दी गई है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने बताया कि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा में यदि कोई व्यवधान डालता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मानहानि केस में आज कोर्ट में पेश होंगे राहुल गांधी
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को कोर्ट में पेश होंगे। सोमवार को उनके अधिवक्ता की ओर से आत्मसमर्पण व जमानत अर्जी कोर्ट में दाखिल की गई। इस पर मंगलवार को सुनवाई होगी। राहुल गांधी अमहट हवाई पट्टी पर हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद सड़क मार्ग से सुबह 10:20 बजे कोर्ट पहुंचेंगे। कोतवाली देहात थाने के हनुमानगंज निवासी जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष विजय मिश्र ने चार अगस्त 2018 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर किया था। विजय मिश्र का आरोप है कि 15 जुलाई 2018 को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इससे उनकी भावनाएं आहत हुई थीं।
परिवादी के अधिवक्ता संतोष पांडेय ने बताया कि कोर्ट ने परिवादी व अन्य गवाहों का बयान दर्ज करने के बाद 27 नवंबर 2023 को राहुल गांधी को तलब करने का आदेश दिया था। सोमवार को राहुल गांधी के अधिवक्ता केपी शुक्ल ने आत्मसमर्पण व जमानत अर्जी के साथ ही मौका अर्जी देकर कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के कारण राहुल गांधी कोर्ट में हाजिर नहीं हो सकते हैं। उन्होंने मामले में मंगलवार को सुनवाई करने का अनुरोध किया। एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट के मजिस्ट्रेट योगेश कुमार यादव ने जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए मंगलवार की तिथि नियत कर दी है।
सुबह 10:20 बजे कोर्ट पहुंचेंगे
राहुल गांधी मंगलवार को सुबह नौ बजे सड़क मार्ग से होते हुए अमेठी के तेंदुआ से रवाना होंगे। वे 9:15 बजे अमेठी के फुर्सतगंज हवाई अड्डा पहुंचेंगे। वहां से वे 9:25 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। 9:45 बजे अमहट हवाई पट्टी पहुंचेंगे। वहां से राहुल गांधी 9:55 बजे सड़क मार्ग से निकलेंगे। 10:20 बजे दीवानी न्यायालय पहुंचेंगे। कोर्ट की कार्रवाई में शामिल होने के बाद राहुल गांधी 11:15 बजे सड़क मार्ग से अमहट के लिए रवाना होंगे। वे 11:25 बजे अमहट हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे। वहां से 11:30 बजे हेलीकाॅप्टर से रवाना होंगे। वे 11:50 फुर्सरतगंज हवाई अड्डा पहुंचेंगे।
शाम को लखनऊ में होगी जनसभा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मंगलवार को लखनऊ आएगी। यात्रा दोपहर करीब दो बजे रायबरेली पहुंचेगी, वहां से मोहनलालगंज होते हुए शाम 4 बजे केकेसी काॅलेज मोड़ पहुंचेगी। फिर नाका चौराहा, रकाबगंज चौराहा, मेडिकल कॉलेज चौराहा, चरक चौराहा होते हुए 5:30 घंटाघर पहुंचेगी, यहां जनसभा होगी। यहां से यात्रा ठाकुरगंज, बालागंज, दुबग्गा तिराहा व बुद्धेश्वर ओवरब्रिज होते हुए पारा, अवध हास्पिटल चौराहा, पिकेडली होटल तिराहा, सैनिक स्कूल के रास्ते दरोगा खेड़ा होते हुए बंथरा पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम होगा। पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने बताया कि लखनऊ शहर के बीच से गुजरने वाली इस यात्रा में अलग-अलग स्थान पर पार्टी नेताओं की टीम मौजूद रहेगी, जो पूरी स्वागत आदि व्यवस्था को संभालेगी।