रायबरेली-कांग्रेस संगठन ने दिखेगा राहुल फार्मूला , सक्रिय और समर्पित कार्यकताओं को मिलेगी जगह

रायबरेली-कांग्रेस संगठन ने दिखेगा राहुल फार्मूला , सक्रिय और समर्पित कार्यकताओं को मिलेगी जगह

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली -कांग्रेस पार्टी में संगठन सृजन अभियान चल रहा है । जिसको लेकर रविवार को ऊंचाहार पार्टी कार्यालय में अहम बैठक हुई । इस बैठक में पार्टी जिलाध्यक्ष समेत विभिन्न बड़े पदाधिकारियों ने भाग लिया और संगठन की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी ।
     बैठक में स्पष्ट किया गया कि संगठन में उन लोगों को स्थान मिलेगा जो सक्रिय होंगे और जिनकी जमीनी पकड़ होगी । अब ऑफिस या घर में बैठकर संगठन चलाने के दिन चले गए है । कांग्रेस के विधान सभा उम्मीदवार रहे प्रदेश सचिव अतुल सिंह ने कहा कि आज राहुल गांधी की कांग्रेस है , जिन्होंने भारत जोड़ों यात्रा में पूरे देश को अपने कदमों से नाप दिया है , वही जोश और जुनून हर कार्यकर्ता में होना चाहिए । उन्होंने कहा कि बूथ पदाधिकारी से लेकर उच्च पदों पर बैठे लोगों को राहुल गांधी की उम्मीदों पर काम करना होगा । आम जनता से मिलकर उनके दुख दर्द को समझकर उन्हें कांग्रेस से जोड़ने वाला व्यक्ति ही पद का हकदार होगा । जिला कांग्रेस अध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बैठक में बताया कि कुछ न्याय पंचायतों को जोड़कर एक मंडल बनाया जाएगा , जिसमें कमेटी गठित होगी , जिसके पदाधिकारी न्याय पंचायत , ग्राम पंचायत कमेटियों के साथ मिलकर काम करेंगी । बैठक को जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष निर्मल शुक्ल और महेश शर्मा ने भी संबोधित किया । इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य शिव करन तिवारी , ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष केदार नाथ सिंह , शैलेंद्र सिंह , मो अनवर , शाजू नकवी , मो इदरीश , मो आजम खान , बादल सिंह आदि समेत पार्टी के सभी न्याय पंचायत अध्यक्ष और पदाधिकारी मौजूद थे ।