रायबरेली-चालीस दिन बाद शुरू हुआ एनटीपीसी की यूनिट में उत्पादन

रायबरेली-चालीस दिन बाद शुरू हुआ एनटीपीसी की यूनिट में उत्पादन

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में 210 मेगावाट की क्षमता वाली यूनिट संख्या 5 में  सोमवार की देर शाम उत्पादन शुरू हो गया । इसे 35 दिन के लिए मरम्मत हेतु बंद किया गया था , किंतु मरम्मत के बाद भी यह यूनिट चल नहीं पा रही है । काफी जद्दो जहद के बाद इसे चालू किया गया है ।

      ज्ञात हो की 210 मेगावाट की क्षमता वाली यूनिट संख्या 5 को 35 दिनों पूर्व मरम्मत के लिए बंद किया गया था ।मरम्मत का कार्य पूरा होने के बाद जब इस यूनिट को चलाया गया तो यूनिट के टरबाइन में दो स्थानों पर तकनीकी दिक्कतें आ गई । विगत 17 तारीख से इस यूनिट को चलाने की कोशिश जारी थी। लंबी कोशिश  के बावजूद यूनिट में उत्पादन शुरू नहीं हो पा रहा था ।  बताया जा रहा है कि टरबाइन में दो स्थानों पर कुछ तकनीकी दिक्कतें सामने आई थी ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूनिट के टरबाइन क्विक क्लोजिंग नॉन रिटर्न वाल्व में गड़बड़ी थी । इससे टरबाइन लोड की हानि की स्थित में ब्लीडिंग स्टीम पाइप तुरंत बंद हो जाते है । इसके अलावा टर्बाइन में ही गवर्निंग सिस्टम में भी खराबी बताई जा रही थी । यह उपकरण टरबाइन की गति या बिजली उत्पादन को नियंत्रित करता है । यह टर्बाइन में पानी या भाप के प्रवाह को बदलकर काम करता है । सोमवार की शाम करीब 6 बजे इस यूनिट को ठीक करके चलाया गया और रात दस बजे इसमें बिजली उत्पादन शुरू हो गया है ।